सिकन्दरपुर।
नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जयन्ती धूमधाम से मनाई गयी। इस दौरान अधिशासी अधिकारी व चेयरमैन रविन्द्र वर्मा ने सफाई कर्मचारियों को अंगवस्त्रम व उत्कृष्टता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
रिपोर्ट/सनोज कुमार
इस मौके पर अताउल्लाह खान, सुनील, हाफीज इलियास समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
उधर सिकन्दरपुर रेंज अंतर्गत लिलकर में गांधी जयंती को वन्य जीव प्राणी सप्ताह के रूप में मनाया गया। जिला पंचायत सदस्य संतोष चौहान ने वन्य जीवों के महत्व, उपयोगिता, संरक्षण व संवर्धन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर क्षेत्रीय वन अधिकारी आदित्य प्रताप सिंह, वन रक्षक आदित्य नारायण तिवारी, मीनाक्षी मिश्रा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
0 Comments