Ticker

6/recent/ticker-posts

तहसील मार्ग पर गेट के सामने सपाइयों ने घंटो रखा जाम



बैरिया बलिया। लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर तहसील बैरिया मार्ग पर गेट के सामने सपाइयों ने घंटो जाम कर धरना प्रदर्शन किया।सपा नेताओं ने प्रदेश सरकार के दमनकारी नीति,किसान विरोधी,छात्र विरोधी,मजदूर विरोधी कार्यो को लेकर जगह जगह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

रिपोर्ट/मोहम्मद सरफराज

 इसी बीच लखीमपुर खीरी में चार किसानों को गाड़ी से कुचलकर हत्या करना इनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है।योगी सरकार के दमनकारी नीति से हम समाजवादी डरने वाले नही है।

 सपा मुखिया की गिरफ्तारी से बौखलाये सपाइयों ने ईंट से ईंट बजाने,प्रदेश सरकार को उखाड़ फेंकने की उपस्थित जनता से नेताओ ने अपील की। लगभग दो घंटे जाम के उपरांत  सपा नेताओ का हुजूम तहसील परिसर में सैकड़ो की संख्या में पहुंचकर  नायब तहसीलदार रजत सिंह को पत्रक सौपा।

 इस मौके पर राजप्रताप यादव,एस एस तिवारी,मुन्ना यादव,अजय सिंह,वीरेंद्र यादव,मुन्ना गोंड, लालू यादव,सतन यादव,राजकुमार यादव,संजय नट,उमेश यादव,हरि शंकर प्रसाद,मनोज यादव,अमरजीत यादव,कामेश्वर यादव सहित काफी संख्या में सपाई मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments