Ticker

6/recent/ticker-posts

दशहरा एवं दुर्गा पूजा पर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संपन्न



रिपोर्ट- मु० सरफराज

पीस कमेटी की बैठक संपन्न

खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से जहा दशहरा एवं दुर्गा पूजा पर्व को लेकर शुक्रवार की शाम मनियर थाने पर पीस कमेटी की बैठक उप जिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्य एवं क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रीति त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

 अधिकारी द्वय ने बताया कि अभी  कोरोनावायरस गया नहीं है। कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालन किया जाएगा ।मूर्ति पंडाल स्थल , नवका ब्रह्म एवं बुढ़वा ब्रह्म के स्थान पर भीड़ भाड़ का आयोजन नहीं किया जाएगा। 

 किसी प्रकार का कोई हादसा व विवाद न हो इसलिए आयोजक एवं मंदिर के कमेटी के लोग अपना वोलेंटियर रखें। पुलिस से जो भी आपकी अपेक्षाएं होगी वह पूरी की जाएगी । जहां मूर्ति पंडाल  रहेगा वहां बालू की बोरी, पानी रखा जाय।

 विद्युत तार कहीं नंगा न रहे। इस बात का ध्यान रखा जाय कि विद्युत मिस्त्री हर समय वहां रहे। इस बात का कमेटी के लोग ध्यान रखें कि किसी महिला के साथ कोई किसी प्रकार का कमेंट न करें ।उप जिलाधिकारी ने कमेटी के लोगों से कहा कि वोलेंटियर जिम्मेदार आदमी को रखें। 

कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालन किया जाएगा ।नई दुकानें नहीं लगेगी तथा जो व्यक्ति आये वह पूजा पाठ करने के बाद चलता बने ।कोरोनावायरस पूरी तरह से गया नहीं है।

 इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक  मनियर राजीव सिंह, उपनिरीक्षक बीरबल यादव , सभासद अंजनी कुमार सिंह उर्फ कंचन सिंह, विनय सिंह, संजीत कुमार सिंह ,रविंद्र कुमार हट्टी,जयमंगल यादव, प्रेमशंकर सिंह, सूमन उपाध्याय, रंजीत जायसवाल, चंद्रमा उपाध्याय, दिलीप कुमार सिंह उर्फ टुनटुन सिंह, मनंजय राजभर सहित आदि लोग मौजूद रहे।






Post a Comment

0 Comments