Ticker

6/recent/ticker-posts

थाना दुबहड़ पुलिस को गुमशुदा व्यक्ति की तलाश में मिली कामयाबी



प्रेस नोट थाना दुबहड़ जनपद बलिया ।


 रिपोर्ट/सन्तोष तिवारी 

 दिनांकः 04.10.2021 को समय 18.30 बजे श्री सुरेश पासवान पुत्र स्व0 सीता राम पासवान उम्र करीब 64 वर्ष थाना दुबहड़ जनपद बलिया पर उपस्थित आकर सूचना दिये कि उनका बड़ा पुत्र राजेश कुमार पासवान उम्र करीब 28 वर्ष दिनांक 03.11.2021 को समय 11.00 बजे घर से दवा लेने हेतु बयासी ढाला की तरफ गया था  जो दवा लेकर वापस घर नही आया,कही गायब हो गया है जिसके संबन्ध में किसी अनहोनी होने की संभावना बनी है ।

 आवेदक श्री सुरेश पासवान की सूचना से श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया को थानाध्यक्ष दुबहड़ द्वारा अवगत कराते हुए आवेदक के पुत्र के गुमशुदा होने के संबन्ध में थाने पर तत्काल गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गयी । 

जिसपर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बलिया द्वारा गुमशुदा की तलाश किये जाने हेतु टीम गठित कर फौरी कार्यवाही किये जाने के कड़े निर्देश प्राप्त हुए । 

पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया महोदय के आदेश के क्रम में थानाध्यक्ष दुबहड़ द्वारा मय हमराही फोर्स के गुमशुदा के मो0नं0 की जानकारी करते हुए परिवारीजन को साथ लेकर गुमशुदा की सघन तलाश सुरागरसी पतारसी प्रारम्भ की गयी । 

गुमशुदा के मो0नं0 की लोकेशन सर्विलांस सेल जनपद बलिया के माध्यम से ट्रेस करायी गयी और गुमशुदा की तलाश किया जाने  के संबन्ध में सोशल मिडिया प्लेटफार्म ह्वाट्सऐप ग्रुप , फेसबुक ग्रुप ,ट्वीटर ग्रुप ,इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया गया । 

जिससे  आज दिनांक 06.10.2021 को गुमशुदा राजेश पासवान पुत्र सुरेश पासवान उम्र 28 वर्ष को सहतवार क्षेत्र से खोज निकाला गया ।

 गुमशुदा को थाना दुबहड़ पर लाकर परिवारीजन को बुलाकर उनकी सुपुर्दगी मे गुमशुदा राजेश को सुपुर्द किया गया जिससे पीड़ित परिवारीजन व उनके ग्राम वासियों के खुशी का ठिकाना न रहा और वह पुलिस की भुरि-भुरि प्रशंसा किये  और गुमशुदा को पाकर संतोष महसूश किये  ।

Post a Comment

0 Comments