Ticker

6/recent/ticker-posts

विद्युत प्रवाहित पंखे की चपेट में आकर पेंटर झुलसा



 सिकन्दरपुर, बलिया।  पेंटिंग करते वक्त मकान की सफाई कर रहा पेंटर विद्युत प्रवाह के चपेट में आजाने से गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज स्थानीय सीएचसी में चल रहा है। 

रिपोर्ट/सार्थक राय

रविवार की शाम को नगर के मोहल्ला बड्ढा निवासी स्वामीनाथ रावत 28 पुत्र स्व. केदार नाथ रावत, नगर के ही स्थानीय डाक खाना निवासी जितेंद्र हलवाई के यहां पेंटिंग करने के लिए दीवाल वह छत की सफाई कर रहा था कि अचानक छत में लगे पंखे में प्रवाहित विद्युत की चपेट में आ गया। तथा नीचे जमीन पर गिर कर अचेत हो गया। घटना के बाद मकान मालिक ने मजदूर के द्वारा उसे अचेत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य सिकंदरपुर भिजवाया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

 

Post a Comment

0 Comments