रिपोर्ट- मु० सरफराज।
अखिलेश यादव के विजय रथ यात्रा में बलिया से नगर विधानसभा के भावी प्रत्याशी मुन्ना भाई सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे।
खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा बलिया से चल कर लखनऊ पहुचे नगर विधानसभा 361के कर्मठ सुयोग्य कदम से कदम मिलाकर चलने वाले भावी प्रत्याशी अकमल नईम खाँ उर्फ मुन्ना भाई ने कहा की बलिया का विकास कोई कर सकता है तो सिर्फ माननीय अखिलेश यादव माननीय डिंपल यादव ही कर सकते हैं।
लखनऊ में महिला सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह एवं महिलाओं की आवाज डिंपल यादव जी से मिलकर अपनी बात रखें, वही माननीय अखिलेश यादव जी माननीय डिंपल यादव जी राष्ट्रीय अध्यक्ष जुही सिंह ने नगर विधानसभा बलिया के लोकप्रिय नेता को अपने संगठन की तरफ से बहुत-बहुत बधाई दी।
2022 के चुनाव के विजय रथ यात्रा में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विजय रथ में बलिया से नगर विधानसभा के प्रत्याशी अकमल न्ईम खा मुन्ना भाई अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ विजय रथ में शामिल हुए और 2022 के चुनाव खत्म होने मे विजय जुलूस मे कदम से कदम मिलाकर चलने का काम की।
0 Comments