बलिया।
रिपोर्ट / इमरान खान
मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव मनोनीत होने के उपरान्त अपने गृह जनपद में प्रथम आगमन पर बजरंग महा विद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष अनिकेत साहनी का समाजवादी पार्टी के लोगो ने जोरदार स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत अनिकेत साहनी ने कहा कि एक अति साधारण परिवार के मेरे जैसे छोटे कार्यकर्ता पर पार्टी ने जो विश्वास व्यक्त किया है मैं कोशिस करूंगा कि उस विश्वास पर खरा उतरु।
पार्टी के जिला अध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के वर्तमान प्रदेश सरकार युवा विरोधी है रोजगार के सभी रास्ते बन्द किया जा रही भारतीयों के मांग को लेकर युवा जब प्रदर्शन करते है तो सरकार के इशारे पर उन्हें लाठियां मिल रही है। यही कारण है कि आज युवा समाजवादी पार्टी और इसके मुखिया अखिलेश यादव से अधिकाधिक जुड़ रहे है।
इस अवसर पर सुशील पाण्डेय"कान्हजी" वंशीधर यादव,रमेश चंद्र साहनी,हीरालाल वर्मा,संजय भाई,रामजी यादव,आशुतोष ओझा,आदर्श मिश्र झब्बू,रविन्द्र नाथ यादव,रामेश्वर पासवान,अजय यादव,मंटु साहनी,हरेन्द्र गोंड़,राणा कुणाल, चंदन ओझा,मिन्टू खा,सेराज खा,देवेंद्र यादव,मन्नू जी गुप्ता,मनोज गुप्ता,जगमोहन विन्द,विशाल कनौजिया,अनिल खरवार,कमलेश भारती ,अभिमन्यु सिंह गायक विदेशी आदि उपस्थित रहे संचालन राजन कनौजिया ने किया।
0 Comments