बलिया,उत्तर प्रदेश। ।
भर्ती की तैयारी कर रहा युवक मंगलवार किस शाम को दौड़ते समय सड़क किनारे गड्ढे में लगे पानी में गिर गया। वापस लौटते समय साथियों ने देखा तो पानी से बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
जिले के सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवपुर दतिवढ़ के महुई डेरा निवासी राकेश राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर उम्र 23 वर्ष सेना में भर्ती की तैयारी करता था।
मंगलवार की शाम लगभग साढ़े पांच बजे के करीब अपने साथियों के साथ ग्रामसभा अपायल के पहलवान बाबा के स्थान से सड़क पर साथियों के साथ दौड़ रहा था इसी बीच उसको चक्कर आ गया और सड़क किनारे गिर गया साथ में दौड़ रहे साथी अपनी दौड़ पूरी कर जब वापस लौटे तो देखा कि राकेश सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गया है।
जिसे साथियों ने बाहर निकाला और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी आनन-फानन में परिजनों द्वारा निजी वाहन से उसको जिला अस्पताल बलिया ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता की सूचना पर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट/केपी चमन
0 Comments