बलिया, उत्तर प्रदेश।। (इमरान खान) बलिया जिला के नवानगर ब्लॉक के गांव सिवान कला की आशा कार्यकर्ती श्रीमती शांति राम की मृत्यु की खबर मिलते ही, जिला आशा संघर्ष,बलिया की जिलाध्यक्ष पूनम पाण्डेय, 5 सदस्यीय टीम के साथ मृत आशा बहु के घर पहुंची, तथा मृतक आशा बहू के पति श्री दीनानाथ राम एवं पुत्र श्री मनोहर लाल राम तथा बहु श्रीमती विमला राम सहित पूरे शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मिलकर सांत्वना देकर,ढाँढस बंधायीं।
मृतक आशा बहू शांति राम के पति ने इच्छा व्यक्त किया कि हमारी बहू विमला राम बी.ए. पास है,पत्नी आशा बहु शांति राम की मृत्यु होने की दशा में रिक्त हुई जगह पर, बहू को काम मिल जाता तो परिवार के पालन पोषण में सहयोग मिलता, कारण मृतक आशा बहू ही परिवार में एकमात्र कमाऊं सदस्य थी ।
जिस पर आशा संघ की जिला ध्यक्ष पूनम पाण्डेय ने श्रीमान् प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं बीसीपीएम महोदय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बघुड़ी, बलिया एवं श्रीमान डीसीपीएम महोदय,बलिया से वार्ता किया तो उन लोगों ने नियमानुसार कार्यवाही करने का सकारात्मक आश्वासन दिये,तथा मृत आशा बहू शांति देवी के बकाया सभी पावना का तत्काल भुगतान करने का भी आश्वासन दिये।
इस अवसर पर पूनम पाण्डेय के साथ ब्लाक आशा संघ नवानगर की ब्लाक अध्यक्ष मंजू राय,ब्लाक उपाध्यक्ष पूनम राय, ब्लाक महामंत्री सुनीता पांडेय,शीला सिंह, एवं अजय राय, मनोज राय ,महेश कुमार, डॉ•विजया नंद मौजूद थे । *पूनम पाण्डेय, जिलाध्यक्ष,जिला आशा संघ,बलिया।*
दिनांकः22/10/2021,
0 Comments