Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रिया कुमारी पॉलिटेक्निक में उच्चतम रैंक लाकर गांव और परिवार का नाम रौशनशन किया।



 नवादा बिहार।

 मोहम्मद सुल्तान अख्तर।

 नवादा जिला के अंतर्गत आबिदा बिगहा, प्रखंड पकरी बरावां निवासी प्रिया कुमारी पिता मास्टर मनोज कुमार माता करूणा देवी ने पॉलिटेक्निक में उच्चतम स्तर का रैंक लाकर इलाके और मां बाप का नाम रौशन किया। रैंक निम्न प्रकार हैं UR 6149,BC 2774 अंक प्राप्त करके मां-बाप शिक्षक का नाम रौशन किया। 

प्रिया के इस परिणाम से यह डिप्लोमा इंजीनियर बनेगी। बेटी की कामयाबी पर मास्टर मनोज कुमार ने बताया इसकी सफलता मैट्रिक में भी बहुत अच्छी रही है। जिससे काफी खुश रहा हूं अभी पूरा परिवार है। बहुत ही लगन से से बेटी पढ़ रही है। इसी का यह परिणाम है। पॉलिटेक्निक में भी अच्छा नंबर लाना उसके अच्छे लक्ष्य का परीणाम है।

 मुझे भी हिम्मत हो रही है। हिमालियाई लक्ष्य को छूने में कामयाब हो गई। इसकी दूसरी कामयाब हुई है। अपनी कोई कसर कामयाबी हासिल करने में नहीं छोड़ा। प्रिया के इस कारनामे से घर, परिवार के सारे लोग खुश हैं। 

सभो की तरफ से बधाई का एक कतार लगा हुआ है बधाई देने वालों में बहन,भाई,माता,पिता, मौसा, मौसी, सहेली, दोस्त, अहबाब शामिल हैं। साथ ही उर्दू शिक्षक मोहम्मद सुल्तान अख्तर भी इस कामयाबी पर बधाई दे रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments