बभनौर जाने वाले पथ का परिचालन ठप, धनार्जय नदी में बना ड्राइवर्सन टूट गया। दर्जनों गांव का शहर से टूटा संपर्क।
नरहट नवादा।
मोहम्मद सुल्तान अख्तर।
नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के बभनौर जाने वाले पथ सेराजनगर के पास धनार्जय नदी में बना डायवर्सन एक बार फिर से टूट गया है। डायवर्सन टूटने पर यातायात पूरी तरह से ठप हो चुकी है।
बताते चलें कि लगातार हो रही बारिश के कारण प्रखण्ड से गुजरने वाली नदी व जलाशयों का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ गया है। जिसके कारण सेराज नगर से बभनौर को जोड़ने वाली सड़क पर बनी डायवर्सन जो पिछले् कुछ दिनों पहले ही प्रशासन द्वारा बनाई गई थी परन्तु संवेदक की लापरवाही की वजह से डायवर्सन फिर से बह गया है।जिसके कारण पिछले चार वर्षों से प्रखंड व जिला मुख्यालय से संपर्क टुटता आया है।
ग्रामीणों ने बताया कि गत वर्ष 2018 में ही पुल पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके बाद से ही गांव के लोग अपने खर्च से डायवर्सन बनाने का काम किया था। प्रत्येक वर्ष लोग जिला प्रशासन एंव जनप्रतिनिधि से पुल निर्माण कार्य की गुहार लगाई जाती है। परन्तु नतीजा शून्य है। और लोग बेबस एवं लाचार होकर काफी समय से नदी पार करने को मजबुर है। कई बार लोग अपने जेसीबी मशीन से अपने खर्च से डायवर्सन बनाने का कार्य भी किया है। एक तरफ जहां लोग कोरोना जैसी प्राकृतिक बीमारी से जूझ रहे है तो वहीं दूसरी ओर सरकार की लापरवाही से दर्जनों गांव बभनौर, गुलाब बिगहा, बाराखुर्द, दायबिगहा, हांसापुर, आदि गांव के लोग परेशान हैं। कई बार खबरों में प्रत्येक वर्ष इन समस्याओं को प्रकाशित कर अवगत कराने के बाद भी सरकार के कान अभी तक खड़े नहीं हुए हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि पढ़ाई के दिनों में छात्रों को अपनी पढ़ाई की चिंता सताती है, स्कूल जाना बंद हो जाता है। समस्त ग्रामीण प्रशासन से डायवर्सन निर्माण कार्य शुरू करने की अपील करती है अन्यथा यह समस्या आंदोलन का रुख अख्तियार कर सकती है।
0 Comments