Ticker

6/recent/ticker-posts

बैरिया में पीस कमेटी की बैठक संपन्न



 बैरिया बलिया।   स्थानीय कोतवाली में सोमवार को प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में थाना क्षेत्र में दशहरा में मूर्ति स्थापित करने वाले कमेटी के सदस्यों व डीजे संचालकों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। 

बैठक में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बलिया का स्पष्ट निर्देश है कि जहां पूर्व से मूर्ति रखी जा रही थी उसके अलावा अन्य नये जगहों पर मूर्ति नही रखी जायेगी।

 मूर्ति पूजन व विसर्जन के दौरान डीजे नही बजाया जायेगा। इस आदेश का उल्लंघन कानून दंडनीय अपराध होगा।आप लोग मूर्ति कमेटी के पदाधिकारीगण मूर्ति पूजा करिये मेला घूमिये,त्यौहार को सही तरीके से मनाये परंतु डीजे बजाकर लोगो को अनावश्यक परेशान न करें।पूजा कमेटी के सदस्यों को किसी तरह की कोई भी समस्या आती है तो हमे निःसंकोच बताये।

 मामले का हर संभव हल करने का हम सभी प्रयास करेंगे। इस मौके पर चौकी प्रभारी गिरिजेश सिंह,एसआई लालजी पाल सहित काफी संख्या में मूर्ति कमेटी के सदस्य व डीजे संचालक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments