Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ की बैठक संपन्न




 सिकन्दरपुर, बलिया।। (इमरान खान) राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गिरिजेश यादव के तत्वधान में व मंडल प्रमुख महासचिव शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई की मौजूदगी में  संजय भाई के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें श्री अवधेश यादव को मंडल महासचिव बनाया गया।

वही  प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मुझे आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि हमारे मंडल महासचिव अवधेश यादव पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ संघ और संघ के लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेंगे।


 वहीं उन्होंने कहा कि हमारा संघ हमेशा वित्तविहीन विद्यालयों व प्रबंधकों के हित में काम किया हैऔर करता रहेगा तथा उनके अधिकार के लिए सदैव सरकार से प्रदर्शन करके या अन्य कई तरीकों से बातचीत से वित्तविहीन विद्यालयों को मानदेय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी है और जब तक मानदेय हो नही जाता लड़ता रहेगा।

वहीं उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौरान जिस तरीके से वित्तविहीन विद्यालयो और उनके प्रबंधको और विद्यालयो में कार्यरत शिक्षक परेशान रहे यह बहुत ही निंदनीय बात है प्रदेश में चाहे किसी की भी सरकार हो शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े लोगों के भी बारे में उसे सोचना चाहिए कम ही सही लेकिन सहायता राशि के नाम पर कुछ राशि वित्तविहीन विद्यालय के शिक्षकों को दी जानी चाहिए हमारी हमेशा से सरकार से यही गुजारिश रही और प्रयास रहा है कि सरकार वित्तविहीन विद्यालयों को मानदेय के रूप में कुछ धनराशि देने का काम करें लेकिन ऐसा नही लगता है कि वर्तमान सरकार वित्तविहीन विद्यालयों के लिए कुछ करेगी।

इसलिए राष्ट्रीय वित्तविहीन विद्यालय संघ ने मन बनाया है कि इस बार अखिलेश यादव की सरकार बनाकर उनसे वित्तविहीन विद्यालयों व उनके शिक्षकों के लिए काम किया जाए तथा उनके मानदेय के रूप में कुछ धनराशि दी जाए जिससे उनका जीवन आसानी से गुजर सके वही नवायुक्त मंडल महासचिव अवधेश यादव ने कहा कि आज मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उस जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करूंगा और संघ को जब भी जहां मेरी जरूरत पड़ेगी मैं संघ के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करूँगा।

वही मंडल प्रमुख महासचिव शेख अहमद अली उर्फ संजय भाई ने कहा कि संघ ने अवधेश यादव जी के जुड़ जाने से हमारे संघ को और भी मजबूती प्रदान होगी उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे देश का मूलभूत आधार है अगर किसी देश की शिक्षा की स्थिति दयनीय हो जाए तो उस देश को बर्बाद होने से कोई नहीं बचा सकता हमें चाहिए कि जो हमारे बच्चे हैं वह आने वाले देश के भविष्य हैं यही बच्चे आने वाले कल में  देश के रहनुमा होंगे  हमें उन्हें बेहतर से बेहतर शिक्षा देने का कार्य करना चाहिए और शिक्षा देने वाले शिक्षकों का भी सम्मान करना चाहिए तथा उन्हें जितनी सहायता हो सके उतनी सहायता प्रदान करना चाहिए।

मैं तो यही चाहूंगा की  सरकार द्वारा प्राइवेट स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को मानदेय के रूप में कुछ राशि सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाए ताकि विषम परिस्थिति में भी उनके घर का दाल रोटी का काम चल सके उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर में सबसे दयनीय स्थिति प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों की रही है जिस पर सरकार ने तनिक भी ध्यान नहीं दिया है।

 यह सोचने वाली बात है कि अगर देश को शिक्षित बनाने वाला व्यक्ति देश को शिक्षित करने वाला व्यक्ति ही अगर टूट जाए तो फिर हमारे देश के भविष्य का क्या होगा हमारे बच्चों का क्या होगा इस दौरान मुख्य रूप से चंद्रशेखर प्रजापति( राष्ट्रीय महासचिव ),ज्ञानेंद्र मिश्रा (राष्ट्रीय प्रवक्ता ),अवनीश राय( जिला सचिव), इंद्रसेन यादव( मंडल कोषाध्यक्ष), वीरेंद्र यादव( जिला अध्यक्ष- मऊ) अवधेश यादव, (पूर्व प्रमुख पल्हना ),सूर्य नारायण यादव, हरकेश विश्वकर्मा, अजय यादव, चंद्रशेखर यादव, डॉक्टर गुलाब यादव ,राजेश यादव ,दिनेश यादव ,अखिलेश मौर्य आदि संघ के पदाधिकारी गण मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments