सिकन्दरपुर,बलिया।
मंगलवार की दोपहर को स्थानीय थाना परिसर में दशहरा पूजा और बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।
रिपोर्ट/सनोज कुमार
इस दौरान उपजिलाधिकारी प्रशांत कुमार नायक ने कहा कि इस बार दशहरा व बारावफात का त्यौहार काफी सादगी के साथ मनाया जाएगा। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पंडालों में 5 फीट से ऊपर की मूर्तियां नहीं रखी जाएंगी। पंडालों में सिर्फ कमेटी के पांच लोग ही रहेंगे।
वहीं दुर्गा पूजा के दौरान दुकानदारों को शख्त हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार अपनी दुकान के आगे दुकान नहीं लगाएंगे और ना ही दुकान के आगे कोई तामझाम करेंगे।
कोविड-19 गाइडलाइन क्या किया जाएगा पालन
कहा कि शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने समिति के सदस्यों को आश्वस्त किया कि दुर्गा पूजा के दौरान बिजली, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, शहर की साफ-सफाई की समस्या नहीं होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि पूजा को लेकर छोटे पंडाल बनाएं जाएं, ताकि पंडालों में भीड़ न लगे।डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
बैठक थाना अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव के देखरेख में सम्पन्न हुआ।
इस दौरान चौकी प्रभारी मुरारी मिश्र, चेयरमैन डॉ रविंद्र वर्मा,शोभन राजभर, उमेश प्रधान,नादिर अली,अशोक जायसवाल, राजेश सोनी, राहुल रावत, अनिल कुमार संजय प्रधान, इरशाद मेंबर आदि मौजूद रहे।
0 Comments