Ticker

थाना उभांव जनपद बलिया द्वारा पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार



प्रेस नोट जनपद बलिया

दिनाँक- 21.10.2021

थाना उभांव जनपद बलिया द्वारा 354/457 भा.द.वि व 7/8 पाक्सो एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री राज करन नय्यर महोदय* के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियंत्रण व अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमानं अपर पुलिस अधीक्षक महोदय *श्री संजय कुमार*  व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय *श्री एस. एन. वैस* के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक उभांव  *श्री  ज्ञानेश्वर मिश्र*  द्वारा गठित पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 151/2021 धारा 457/354/323/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित *अभियुक्त आकाश राजभर पुत्र लालबहादुर राजभर निवासी तेन्दुआ थाना उभांव जनपद बलिया* को उसके घर के पास से समय करीब 09.30 बजे  गिरफ्तार किया गया  । अभियुक्त उपरोक्त मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।

अभियुक्त का नाम पता–

1. आकाश राजभर पुत्र लालबहादुर राजभर निवासी तेन्दुआ थाना उभांव जनपद बलिया

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 श्री अशोक कुमार थाना उभांव बलिया मय फोर्स ।

सोशल मीडिया सेल

   बलिया पुलिस

Post a Comment

0 Comments