स्कार्पियो की टक्कर से उड़े ई-रिक्शा के परखच्चे, चालक की मौत
बेल्थरा रोड (बलिया)। नगरा बेल्थरारोड मुख्य मार्ग पर कोठिया चट्टी के समीप नगरा के तरफ आ रहे ई रिक्शा को सामने से जा रहे स्कार्पियो ने जोरदार धक्का मार दिया।
घटना में ई रिक्सा चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि ई रिक्शा के फरखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु बलिया भेज दिया। थाना क्षेत्र के उरैनी निवासी 35 वर्षीय राकेश पुत्र सुदामा ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।
तीन दिन पहले ई रिक्शा चालक अपने ससुराल भोरीडीह गया था तथा बुधवार की रात को वापस घर जा रहा था। रास्ते में ई रिक्शा खराब होने पर उसने अपने किसी साथी को मदद के लिए बुलाया और और अपने रिक्शे को टोचन कर आने लगा।
दोनो रिक्शा आगे पीछे आ रहे थे, खराब होने के वजह से पिछले रिक्शे में लाइट नहीं जल रही थी। अभी दोनो रिक्शा चालक थाना क्षेत्र के कोठिया चट्टी पर ही पहुंचे थे कि नगरा के तरफ से जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पिछले ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे चालक वहीं सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा तथा मौके पर ही उसकी मौत हो गई ।
ई रिक्शा भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु बलिया भेज दिया। रिक्शा चालक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
डेस्क न्यूज़
0 Comments