बेल्थरा रोड, बलिया।। (अरविंद यादव) सीयर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम सभा फरसाटार से बउल्डी तक विकास कार्यों से वंचित है। सन 2015 से गांव में कोई नया कार्य नहीं हुआ है यहां तक कि लगभग डेढ़ वर्ष पहले पानी निकासी हेतु खोदा गया नाला भी जस का तस पडा़ हुआ है।
बउल्डी निवासी अमरजीत चौहान ने खण्ड विकास अधिकारी सीयर गजेंद्र सिंह को दिए शिकायत पत्र में लिखा है कि फरसाटार के बाउल्डी मौजा में वर्ष 2015 से आज तक कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है।
यदि यह कहा जाए कि इस मौजा के साथ जान बूझकर सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है तो अतिश्योक्ति नहीं होगी। यहां तक की पूर्व प्रधान द्वारा लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व पानी निकास के लिए खोदा गया नाला आज भी वैसे का वैसे ही पडा़ हुआ है।
उसको बनाने के लिए वहां गिराये गए मैटेरियल को भी उठवा लिया गया। अपूर्ण नाले के चलते गांव की स्थिति नारकीय बन चुकी है।
यही नहीं गांव में लगे सोलर लाइट खम्बों पर एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है न तो हरियाली योजनान्तर्गत पौधा ही लगाया गया है।
प्रार्थी ने हर तरह से उपेक्षित उक्त गांव के मौजे में जनहित में विकास कार्यों को गति देने की मांग की है।
इनसेट-
इस सम्बंध में स्थानीय निवासियों का कहना है कि डेढ़ वर्ष पूर्व सड़क के बीचो बीच इस नाली का निर्माण करवाने के लिए खुदाई की गई थी परंतु आज तक पूर्व प्रधान द्वारा इस नाले को निर्माण नहीं करवाया गया।
नाला निर्माण ना होने से सड़क भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त है आने जाने वाले लोगों को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बरसात होने पर इधर से आना जाना भी दूभर हो जाता है।
एक तरफ सरकार गांवों के विकास के लिए करोड़ों अरबों रुपया का धन आवंटन करा रही है,परन्तु बलिया जनपद के इस गांव को इससे अछूता रखा गया सोचने वाली बात है।
सरकार के लाख दावों के बावजूद भी डेढ़ साल तक इस नाले को बनवाने की शिकायत करने के बावजूद भी, निर्माण ना होना सम्बंधित अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाता है।
0 Comments