झांसी।। उत्तर प्रदेश में झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र में एक बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर मंगलवार को हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि टहरौली थाना क्षेत्र में गिरवी रखी मोटरसाइकिल वापस न दिला पाने पर धीरू ने अपने 62 वर्षीय पिता रघुवीर की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
ग्राम गाता निवासी धीरू अपनी मोटरसाइकिल गिरवी रखे हुए था, उसे छुड़ाने के लिए उसने अपने पिता रघुवीर से रुपयों की मांग की। पिता के पास रुपए न होने के कारण पिता ने रुपया देने के लिए इनकार कर दिया।
इस पर उस धीरू ने धारदार कुल्हाड़ी से अपने पिता पर हमला कर दिया। परिजन लहूलुहान अवस्था में रघुवीर को आनन-फानन में अस्पताल लाए लेकिन तब तक रघुवीर की सांसें थम चुकी थी।
थाना प्रभारी ने मृतक के शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर धीरू को गिरफ्तार कर लिया।
0 Comments