सिकन्दरपुर, बलिया।। दो दिनों से रुक-रुककर हो रहे तेज हवा व मूसलाधार बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया है। खासकर किसानों को भारी क्षति हो रही है।
बारिश के साथ तेज हवा बहने से सबसे अधिक धान की फसल प्रभावित हो रही है। इस दौरान सिकन्दरपुर क्षेत्र के गांवों में लहलहा रहे धान की फसल गिर गए हैं।
अनुकूल मौसम के कारण इसबार किसानों को धान की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद थी लेकिन अचानक आए बारिश व हवा के कारण किसानों के बीच त्राहिमाम की स्थिति पैदा हो गई है।
वहीं लोगों नें बताया कि कुछ धान पक गए हैं, जबकि अधिकांश धान अब पकने के कगार पर है।
ऐसे में हो रहे बारिश व तेज हवा के कारण कई एकड़ में लगे धान की फसल गिर गए हैं जिससे किसानों को अत्यधिक बर्बादी का सामना करना पड़ रहा है।
0 Comments