सिकन्दरपुर, बलिया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती शनिवार को सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए मनाया गया। सुबह प्रातः 9:00 बजे गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संकल्प लिया गया।
रिपोर्ट/सनोज कुमार
हालांकि पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कुछ परेशानियां उत्पन्न हुई लेकिन लोगों के जज्बे में कोई कमी नहीं आई। इस दौरान विद्यालय में कई स्थानों पौध रोपण किया गया।
गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने झंडारोहण किया और अहिंसा के पालन और सत्य निष्ठा का लोगों को संकल्प दिलाया। उन्होंने कहाकि एक दूसरे की भावना को समझना, दूसरों की पीड़ा को दूर करने का प्रयत्न करना यही इस देश की मूल भावना है।
उन्होंने इस दौरान लोगों से अपने अगल बगल स्वच्छता अभियान चलाने का संकल्प दिलाया और लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की।
इस दौरान शौकत अली, सन्तोष कुमार, आदित्य गुप्ता, दिनेश वर्मा,आदि मौजूद रहे।
0 Comments