सुखपुरा(बलिया) : कस्बे में 4 अक्टूबर सोमवार को सुबह 10 बजे से संत यतीनाथ मंदिर,मां काली स्थान,कन्या पाठशाला व बैसहां में रमाशंकर यादव के आवास पर कोरोना का दूसरा डोज लगाया जाएगा।इस आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी बेरुआरबारी डा सिद्धि रंजन ने बताया कि दूसरा डोज लगाने वाले व्यक्ति को प्रथम डोज लगाए जाने का जो प्रमाण पत्र मिला है उसे और आधार कार्ड की छाया प्रति व प्रथम डोज लगाने वाले को रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उसका प्रिंट आउट,आधार कार्ड की छाया प्रति लेकर वैक्सीनेशन सेंटर पर समय से पहुंचना होगा।
रिपोर्ट/के पी चमन
0 Comments