Ticker

6/recent/ticker-posts

रबी-उल अव्वल नूर के महीने का जुलूस सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार-कारी बुक डिपो





रिपोर्ट- मु० सरफराज

रबी-उल अव्वल नूर के महीने का जुलूस सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार जैसा आदेश आएगा वैसे मनाया जाएगा त्यौहार।

खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से हैं जहा  शहर के बिशुनीपुर कारी बुक डिपो दिनी किताबों के विक्रेता जहां सभी समाज के लोग आकर खरीदते हैं और उचित दाम देकर जाते हैं ।

वही आज रबी-उल- अव्वल नूर की महीने के जुम्मे के दिन जहां पहले काफी भीड़ लगी रहती थी चारों तरफ झंडा ही झंडा घरों पर दिखाई देता था।

लेकिन आज कोरोना के वजह से काफी फीका रहा कारी बुक डिपो के प्रोपराइटर ने कहा कि हम लोगों को काफी नुकसान हुआ है।

 इसकी भरपाई नहीं हो सकती जब उनसे मीडिया कर्मी ने पूछा कि क्या आप लोग रबी-उल-अव्वल  नूर के जुलूस निकालेंगे उन्होंने कहा कि जैसा सरकार की गाइडलाइंस होगी उस हिसाब से होगा।

 उन्होंने अपनी पीड़ा करते हुए बताया कि आज काफी बिक्री कम हो गई है हम लोगों का परिवार का भोजन चलाना भी मुश्किल है वही कारी बुक डिपो के शख्सियत जनपद के माने जाने कारी नौशाद साहब जो इस समय इस्लामिया स्कूल के प्रिंसिपल है उनके बड़े पुत्र नुमान ने बताया कि बिक्री कम होने से सभी दुकानदार मायूस है जहां इस रबी-उल- अव्वल नूर के महीने में  बरकत होता था आज वहां बिक्री कम होने से काफी मायूसी छाई हुई है आइए सुनते हैं उनके जुबानी नुमान साहब क्या कह रहे हैं।






Post a Comment

0 Comments