Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षक संघ की माँग जायज़ एवं व्यापक शिक्षक हित में है- कान्ह जी



बलिया उत्तर प्रदेश।। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलिया पर अपनी माँगो के समर्थन में चलाए जा रहे धरना का उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ बलिया पूर्ण रूप से समर्थन करता हैं।इनकी माँग जायज़ एवं व्यापक शिक्षक हित में है।

     जनपद बलिया के सीनियर वेसिक शिक्षक संघ के साथियो से निवेदन है कि दि.25 अक्तूवर 2021 से प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया द्वारा शत प्रतिशत स्कूल बन्दी के निर्णय में साथ दे तथा धरना में उपस्थित होकर ताकत प्रदान करें।

      सुशील पाण्डेय”कान्हजी”

          प्रान्तीय उपाध्यक्ष

उ. प्र. सीनियर वेसिक शिक्षक संघ

Post a Comment

0 Comments