Ticker

6/recent/ticker-posts

तेज हवा और बारिश नें उजाड़ा इस विधवा का आशियाना



बारिश ने उजाड़ा इस पीड़ित परिवार का आशियाना, अब खुले में रहने को मजबूर,आवास के लिए SDM से लगाई गुहार

सिकन्दरपुर, बलिया।। 

बारिश के चलते छप्पर का घर और दीवाल गिर जाने से पीड़िता का परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो रहा है। पीड़िता का आरोप है कि बार-बार मांग किए जाने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसका मकान नहीं बन पाया है।

 बताते चलें कि गुरुवार की रात तेज बारिश और आंधी के कारण सिकंदरपुर के मुड़ियापुर गांव के स्वर्गीय अशोक राजभर की विधवा पत्नी पुष्पा देवी का कच्चा मकान जो छप्पर और कच्ची दीवाल से घिरा हुआ था,भरभरा कर धराशाई हो गया।घटना में परिवार के सभी सदस्य बाल बाल बच गए।

वही घर की गृहस्थी समेत खाने पीने की सामग्री मलबे में दबकर नष्ट हो गई।

पीड़िता विधवा महिला मेहनत, मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है। 

इस दौरान पीड़िता से पूछने पर उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिए कई बार आवेदन किया था।

 लेकिन बार-बार मांग किए जाने के बाद भी उसका मकान नहीं बनवाया गया।


पीड़िता के परिवार में लगभग 6 सदस्य हैं जिनमें चार छोटे छोटे लड़के और एक छोटी लड़की है, घर गिर जाने से अब पीड़ित का परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।

 पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उसकी दयनीय स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उसका मकान अतिशीघ्र बनवाया जाए। और भरण पोषण के लिए कुछ सहायता राशि प्रदान की जाए।

इनसेट

एक तरफ प्रधानमंत्री का संकल्प है कि, देश का एक भी गरीब का मकान कच्चा न रहे, हर गरीब का अपना पक्का मकान होगा। वहीं एक विधवा को बार बार आवेदन करने के बाद भी, अब तक आवास नहीं दिया जाना प्रधानमंत्री के सपने को चकना चूर कर रहा है।

सिकन्दरपुर से सनोज कुमार की विशेष रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments