Ticker

6/recent/ticker-posts

सूदखोरों के दबाव में युवा व्यवसायी नें फंदे से लटक कर दी जान



सुखपुरा(बलिया) : 

रिपोर्ट/केपी चमन

कस्बे का एक युवा व्यवसायी रवि कुमार गुप्ता (25) पुत्र शिवजी गुप्ता सूदखोरों के दबाव से सोमवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

रवि कुमार की स्थानीय चट्टी पर बिस्कुट टॉफी की होलसेल दुकान है जिसे वह और उसका बड़ा भाई राजेश मिलकर चलाते हैं।बिस्कुट और टॉफी की सप्लाई ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में दुकानदारों को भी होलसेल रेट पर करते हैं।

दुकान की पूंजी बढ़ाने और उसे व्यवस्थित करने के लिए इसने कस्बे के कुछ सूदखोरों से सूद पर रुपया लिया था।पिछले डेढ़ साल से कोरोना संक्रमण के चलते इनका व्यापार कमजोर पड़ गया था।

 इसी बीच पिछले वर्ष लॉकडाउन में इनकी पूंजी काफी टूट गई थी।लाक डाउन खत्म होने के बाद जब वह अपने आपको संभाल पाते तब तक कोरोना का दूसरी लहर आ गयी और एक बार पुन: उनका व्यवसाय लड़खड़ा गया।

इसी में सूदखोर इन पर दबाव बनाने लगे और गाली गलौज पर भी उतर गए।इसी से रवि कुमार पिछले कुछ दिनों से काफी दबाव में था। सोमवार की सुबह जब घर के सभी सदस्य बाहर चले गए।बच्चे स्कूल चले गए और केवल उसकी मां रह गई तो वह छत पर बने एक कमरे में दुपट्टे का फंदा लगाकर पंखे से झूल गया जिससेे उसकी मौत हो गई।

जब उसकी मां ने उसके भांजे को नाश्ता हेतु उसे बुलाने के लिए भेजा तो उसका भांजा पंखे में झूल रहे अपने मामा को लटका देख काफी भयभीत हुआ और चिल्लाने तथा रोने लगा।तब तक पड़ोस के लोग पहुंच गए और दुपट्टा काटकर उसे नीचे उतारा गया फिर उसे लेकर स्थानीय चट्टी पर एक निजी चिकित्सक के यहां इलाज हेतु ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस घटना की सूचना तुरंत कस्बे में फैल गई और उसके आवास पर काफी भीड़ लग गई।परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।उसके घर के बच्चों को जब विद्यालय में खबर मिली तो वह भी दौड़े हुए आए और जोर जोर से रोने लगे।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।

वर्जन-

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष सुखपुरा विवेक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है।व्यवसायी ने किन परिस्थितियों में फांसी लगाया।इसकी जांच की जा रही है इसमें जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।






Post a Comment

0 Comments