सिकन्दरपुर,बलिया।। थानाध्यक्षा सिकन्दरपुर सुभाष चंद यादव ने पुलिस कर्मियों की बैठक कर निर्देश दिया कि किसी व्यक्ति की अवैध हिरासत में न लेने तथा अनावश्यक रूप से परेशान करने पर सम्बमधित पुलिस कर्मियों से 25 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
कहा कि अवैध हिरासत किये जानेन के लिये अनुशासनिक प्राधिकारी द्वारा जाँच मे दोषी पाये जाने पर उत्तरदायी अधिकारी के विरूद्ध उ0प्र0 सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 दि आल इंडिया सर्विसेज (डिसिप्लीन एंड अपील रूल्स, 1969 एवं उ0प्र0 अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड और अपील) नियमावली 1991
में संगत नियमों के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।इस दौरान चौकी इंचार्ज मुरारी मिश्र, औरंगजेब खान सहित समस्त पुलिस कर्मी उपस्थित रहे ।
0 Comments