सिकन्दरपुर, बलिया।।
गांधी जयंती के अवसर पर सिकन्दरपुर में भाजपा द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने बताया कि गांधी जी का पूरा जीवन एवं चिन्तन मौलिक रूप से भारतीय परम्पराओ मान्यताओं, एवं यहाँ की प्रकृति पर आधारित था।
रिपोर्ट/इमरान खान
उन्होंने जीवन पर्यन्त अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वावलम्बन, आत्मनिर्भरता, एवं स्वच्छता का संदेश दिया। सत्य और अहिंसा पर चलकर नर सेवा को ही नारायण सेवा का धर्म का मूल मन्त्र बताया ।
सांसद रविन्दर दुश्वाहा ने बताया कि गांधी जी ने राष्ट्रीय आन्दोलन में आमजन को अन्याय के विरुद्ध उठ खड़े होने तथा उसका प्रतिकार करने के साथ-साथ स्वच्छता, चर्खा तथा कुटीर उद्योग आदि रचनात्मक कार्यक्रमों को प्रोत्साहित किया. जिससे भारतीय समाज समृह एवं आत्म निर्भर हो सके ।
पूर्व मंत्री राजधारी सिंह नें गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सिकन्दरपुर क्षेत्र की मिट्टी में जन्मे, पले, बढ़े एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सर्वा० संजय कुमार राम, एम्स, नई दिल्ली, अ - प्रदीप कुमार राय, किडनी विशेषज्ञ, ओपल हस्पिरला चौधरी, आयुर्वेद संवाय, वी. एच. भू. वारा 31. आनन्द कुमार - णसी, डा० रामजी सिंह, पूर्व अध्यक्ष होमियोपैथिक परिषद, भारत सरकार, ३१० सुन्द्र शेखर शर्मा, कैन्सर विशेषज्ञ, एवं डा. बी. पी. सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सदर अस्य -ताल, बलिया का मान करते हुए उन्हें क्षेत्र का गौरव बताया तथा जनपद के मौजवानों को इनसे प्रेरणा लेकर जीवन में भूगे बढ़ने तथा अपने जीवन को मानवता एवं देश की सेवा में लगाने की अपील की।
समारोह में सम्मानित होने वाले स्वास्थ के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य रहे कर रहे सर्वश्री 510 संजय कुमार राय, डा०पूरीप कुमार शत्रू, 31. आनन्द चौधरी, अ० रामजी सिंह डो०वी० पी. सिंह ने भी अपने उद्बोधन स्वास्थ्य कथं स्वच्छता के महत्व , पर प्रकाश डाला।
समारोह को मुख्य रूप से सुरेश सिंह जताय पाण्डेय, रणजीत राम, दमाशेवर भारती, मोहन रान्त राय, विमल कुमार राय
0 Comments