सिकन्दरपुर बलिया, उत्तर प्रदेश।
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लेमीन(AIMIM) पार्टी द्वारा सिकन्दरपुर विधानसभा के कोथ ग्रामसभा में सदस्यता अभियान चलाया गया और एक बैठक की गई जिसके मुख्यातिथि पार्टी जिलाध्यक्ष अमानुल हक़ अब्बासी (एडवोकेट) तथा अय्यूब सिद्दीकी विशिष्ट अतिथि रहे।
कोथ ग्राम सभा के दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और पार्टी के साथ क़दम से क़दम मिलाकर चलने का संकल्प लिया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमानुल हक़ अब्बासी (एडवोकेट) ने कहा कि आज देश की हालत बद से बदतर हो गई है हर तरफ ज़ुल्म और ज़्यादती हो रही हैं कही पुलिस ज़ुल्म और ज़्यादती कर रही है।
तो कही केंद्रीय गृह मंत्री का बेटा तो कही भगवाधारी गुंडे ज़ुल्म और ज़्यादती कर रहे है जिसका जीता जागता उदाहरण गोरखपुर कानपुर व खीरी लखीमपुर की घटनाएं है आज किसान मजदूर व्यापारी वकील पत्रकार बहू बेटी कोई भी सुरक्षित नहीं है देश व प्रदेश में क़ानून व्यवस्था नाम की कोई चीज़ नही है बल्कि यह प्रदेश अब अपराध प्रदेश बन गया है।
आज महंगाई चरम सीमा पर है लोगो के पास रोज़गार नही है और सरकार देश की संपत्तियों को निजी हाथो में बेच रही हैं और पुंजीपतियों को फायदा पहुँचा रही है आज गरीब गरीब होता जा रहा है अस्पतालों में दवा और जाँच उपकरणों के अभाव में लोगो का इलाज नही हो पा रहा है और सरकार विकास के खोखले दावे कर अपनी पीठ खुद थपथपा रही है आने वाले विधानसभा चुनाव में इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हम सबको कमर कस लेना है अन्यथा हालात और भी बदत्तर हो जाएंगे।
आज मुसलमानो की हालत दलितों से भी बदत्तर हो गई है इसकी जिम्मेदार कंग्रेस सपा और बसपा जैसी तमाम नामनेहाद सेकुलर पार्टियां रही है जिन्होंने मुसलमानो को फुटबॉल समझकर अपने पैरों से खेलने का काम किया और हक़ और हक़ूक देने में नाइंसाफी की जिसकी वजह से मुसलिम समाज हर तरह की पसमन्दगी का शिकार हो गया।
सपा बसपा कांग्रेस और भाजपा एक ही दरख़्त की अलग शाखे है। आज महात्मा गांधी के हत्यारे और अंग्रेज़ी हुकूमत से माफी मांगने वाले नाथूराम गोडसे और सावरकर को ये सरकार हीरो बनाना चाहती है जो कि कभी देश के वफादार नही रहे।
आज देश मे विपक्ष की भूमिका अदा करने वाला कोई नही सभी के सभी दल डरे हुए है आज इस ज़ालिम सरकार से आँखो से आँख मिलाकर कोई जनता की आवाज़ सदन से लेकर सड़क तक उठाने का काम कर रहा है तो वह बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी और AIMIM पार्टी है आज AIMIM पार्टी ही जनता के सामने एकमात्र विकल्प है जो इन जालिमो से छुटकारा दिला सकती हैं और देश को वास्तविक आज़ादी दिला सकती हैं जिसका सपना आजदी के दीवानों ने देखा था।
इसलिए आप सब आने वाले विधानसभा चुनाव में स्पा बसपा कांग्रेस व भाजपा को सबक सिखाने का काम करे और बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के हाथो को मजबूत करे इंशाअल्लाह आने वाला कल आपका होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए अय्यूब सिद्दीकी ने कहा कि मुज़फ्फरनगर दंगा सपा के शासनकाल में हुआ जिसमें लाखो मुसलमान बेघर हो गये और हज़ारों की जाने गई लेकिन अखिलेश और मुलायम के कानों पर जूं तक नही रेंगी बल्कि ये सैफ़ई में डांस देखने मे मशगूल रहे और इनके मुसलमान चपरासी नेताओ ने इस्तेफ़ा देना तक क़बूल नही किया अब मुसलमानो को इनसे सावधान रहना और इनको सबक सिखाना है हमारा क़ायद बस बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी है और कोई नही है।
बैठक में मुख्य रूप से जिलामहासचिव अमीन अंसारी, विधानसभा प्रभारी सिकन्दरपुर सद्दाम हुसैन, विधानसभा महासचिव बेल्थरारोड रईस अहमद व संगठन मंत्री अकबर उस्मानी, नसीम खान ,आरिफ भाई,सैय्यद रियाजुलस्लाम उर्फ नफीस , रेयाज अहमद,आदि मौजूद रहे बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सिकन्दरपुर आसिफ खान व संचालन विधानसभा महासचिव बांसडीह इरशाद भाई ने किया।
रिपोर्ट/सनोज कुमार
0 Comments