सिकन्दरपुर, बलिया।। (सनोज कुमार) बारावफात के पूर्व संध्या पर ज़िंदापुर गावं मे एक इस्लामिक कॉनफ्रेनस का प्रोग्राम रखा गया ,जिसमें गावं के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ,और साथ में छोटे बच्चोंं का नात ,तकरीर ,सवाल जवाब ,का प्रतियोगिता भी कराया गया ,और उन सभी बच्चोंं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।
जिसमें गावं के कमेटी मेम्बर,अफजल सेख ,अब्दुस खान , सोहराब खान,मुन्ना खान,इमरान खान,आरिफ सिद्दू, सरफराज़ खान,सद्दाम ,सहादत इब्राहिम,इब्ने,अरबाज़,राजा खान,शाहिद खान आदि लोग मौजूद रहे,
इस्लामिक कॉन्फ्रेंस का संचालन ,ज़िंदापुर के ईमाम -हाफिज शाहिद राजा ने किया !
0 Comments