सिकन्दरपुर(बलिया)। (सनोज कुमार) अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा बलिया के कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को महासभा के जिलाध्यक्ष सियाराम शर्मा के नेतृत्व में जुलूस के साथ स्थानीय तहसील कार्यालय पर पहुंच कर नायब तहसीलदार घनश्याम तिवारी से भेंट कर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव में पिछले 11 अक्टूबर को ग्राम खरीद निवासी अनीश शर्मा पुत्र जंगबहादुर शर्मा को गोली मार कर की गई हत्या को लेकर मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपया मुआवजा व परिवार के एक ब्यक्ति को सरकारी नौकरी एवं दोषियों को कठोर दण्ड देने की मांग की गई है।
साथ ही तहसील क्षेत्र के मुटुरी गांव निवासी श्रीमती विमला देवी पत्नी कमलेश शर्मा की काश्तकारी जमीन पर भू माफिया द्वारा किये गए कब्जा को मुक्त कराने की भी मांग की गई है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सियाराम शर्मा ने अपने सम्बोधन में अनीश शर्मा के हत्या की निन्दा करते हुए कहा कि पुलिस की मौजूदगी में हुई इस घटना ने विश्वकर्मा समाज के लोगों झकझोर कर रख दिया है।
अनीश की हत्या से समाज के लोग मर्माहत हैं।
उन्होंने समाज के लोगों के उत्पीड़न पर चिन्ता ब्यक्त करते हुए उस पर अंकुश लगाने की प्रशासन से मांग किया है।
प्रतिनिधिमंडल में संगठन के पूर्व जिलाध्यक्ष लल्लन शर्मा,वीरबहादुर शर्मा,अमरनाथ विश्वकर्मा,उमाशंकर शर्मा,सुरेन्द्र नाथ शर्मा,सुरेश शर्मा,सत्यनारायण विश्कर्मा,प्रभात शर्मा,चंदन विश्वकर्मा आदि शामिल थे
0 Comments