Ticker

6/recent/ticker-posts

राम गोविंद चौधरी ने इस पार्टी कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन



 रिपोर्ट- मु० सरफराज 

 बलिया उत्तर प्रदेश। 

खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा समाजवादी पार्टी नगर विधान सभा 361 के भावी प्रत्याशी प्रदेश सचिव  अकमल नईम खां मुन्ना द्वारा बहेरी में मा० अखिलेश यादव जी के नीतियों एवं निर्णय जो उ0प्र0 के आम जन मानस के लिए अपने कार्यकाल में किए गये थे, अब डोर टू डोर चलो कार्यक्रम का शुभारम्भ एवं कार्यालय उद्घाटन उ०प्र० विधान सभा नेता प्रतिपक्ष मा० राम गोविन्द चौधरी के कर कमलों द्वारा फीता काट कर किया गया।

अपने सम्बोधन में मिडिया को बताया कि समाजवादी पार्टी जो वादा करती है, घोषणा पत्र को रामायण और कुरान की तरह मानती है 10 लाख नौजवानों को रोजगार 300 यूनिट बिजली लाखों महिलाओं को समाजवादी पेंशन की व्यवस्था की जायेगी, उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश सिर्फ अखिलेश यादव ही बना सकते हैं।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने अकमल नई खां मुन्ना को बधाई दिया और कहा कि यह सन्देश सरकार बनाने के लिए डोर टू डोर अत्यन्त आवश्यक है, सभी का स्वागत अभिनन्दन किए। डोर टू डोर कार्यक्रम दू को डिस्टर्ब करने के लिए चन्द्रशेखर नगर चौकी तथा कोतवाल ने बहुत प्रयास किया, तीन चार बार पुलिस  बल  कार्य क्रम को रोकने तथा अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया लेकिन कर्यकर्ता डटे रहे।

 कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता, राजन कनौजिया जिला महासचिव, साथी राम जी गुप्ता, शशी कान्त चतुर्वेदी, गोंड समाज के प्रदेश अध्यक्ष राजेश गोंड, नगर अध्यक्ष मून जी, नगर उपाध्यक्ष मंटू दुबे जी. उमरगंज प्रधान इसरार भाई पूर्व प्रधान बहेरी अजीमुल्लाह, विकेश सिंह सोनू, द्रोरू, असलम, जाहिद बी०डी०सी०, जुबेर सोनू, अरबाज खां, पिन्टू पासवान, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मिन्टू खां, कमाल खां, रजिउल नईम, शाहिद भाई, झन्ने भाई, मन्ने भाई, ईमरान भाई.. पूर्व प्रधान एजाज भाई, रिकू, शब्बीर भाई, वाहिद खां जे०ई०, शाकिब एडवोकेट, सलमान बी०डी०सी०, शम्मीमूल्लाह भाई, शैफ नवाज, नईम देवा, शेराज अहमद, कामरान, छोटू यादव, अशोक यादव, जगमोहन बिन्द, श्रमिक प्रकोष्ठ सपा अध्यक्ष, मुमताज, शाहिद भाई, मोहर्रम, फिरोज, हीरो, केदार ओझा, शम्भूल, नईम, के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभी का स्वागत आभार एवे नेता प्रतिपक्ष को साईकिल भेट कर अकमल नईम खां मुन्ना ने स्वागत किया बहेरी, उमरगंज, परमंदापुर, गड़वार रोड डोर टू डोर चलो अखिलेश की ओर कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर मा० रामगोविन्द चौधरी नेता प्रतिपक्ष ने रवाना किया।आइये सुनते है नेतागणो की जुबानी किया कह २हे।

Post a Comment

0 Comments