रिपोर्ट- मु० सरफराज
बलिया, उत्तर प्रदेश।।
महिला अस्पताल रोड अधिवक्ता के घर चोरी के संबंध में क्रिमिनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर निर्भय नारायण सिंह संगठन के साथ पुलिस अधीक्षक से मिले।
खबर जनपद बलिया से है जहा महिला हॉस्पिटल रोड निवासी अनूप कुमार पुत्र स्वर्गीय त्रिलोकी नाथ सिन्हा गुरु नारायण के छपरा बलिया का निवासी ने पिताजी की मृत्यु 27:05:2021 को होने पर परिवार के साथ गांव चले गए जब उन्होंने 28:05:2021 को बलिया घर पहुंचे तो देखें कि वहां पर गेट व कमरे व अलमारी का ताला तोड़कर काफी कहना व नगद 2,75,000 ₹ जो अलमारी में रखा था उसे चोर चुराकर ले गए जिसमें मेरा 20 लाख का नुकसान हुआ है 29:05:2021 के सुबह मोहल्ले वासियों को जैसे ही पता चला तो उन्होंने पुलिस की शिकायत किया!
उसी मौके पर ओकनंगंज चौकी का सिपाही वहां पर पहुंचे! और इस मामले को संज्ञान में लिया लेकिन इसके बावजूद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ इसी संबंध में पुलिस अधीक्षक को तहरीर सौंपा गया और मामले का पुनः जांच कर मदद की निवेदन किया गया।
इस दौरान डॉ निर्भय नारायण सिंह, रणजीत सिंह एडवोकेट, अंशुमान पांडेय, हरदयाल सिंह यादव ,राकेश कुमार सिंह, अखिलेश सिंह ,आमोद पांडे, सत्य प्रकाश सिंह ,अरविंद सिंह ,अंजनी कुमार पांडे ,सत्येंद्र सिंह ,सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, राम जी व दर्जनों लोग रहे मौजूद! आइए सुनते हैं क्रिमिनल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ निर्भय नारायण सिंह की जुबानी क्या कह रहे हैं
0 Comments