सिकन्दरपुर, बलिया।
लखीमपुर खीरी प्रकरण में पीड़ितों के हाल-चाल लेने के लिए जा रहे अखिलेश यादव के गिरफ्तारी के खिलाफ, पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में सपाई स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर बैठ कर धरना प्रदर्शन करने लगे तथा अखिलेश यादव की रिहाई वह सरकार विरोधी नारा लगाना शुरू कर दिया।
रिपोर्ट/इमरान खान/सनोज कुमार
जिससे पूरे बस स्टेशन चौराहे के आसपास गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति पैदा हो गई। वही किसी अप्रिय घटना के होने के मद्देनजर पहले से ही मौजूद उपजिलाधिकारी प्रसांत कुमार तथा क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने भीड़ को हटाना शुरू कर दिया तथा धरने पर बैठे सपाइयों को उठाने लगे।
प्रशासन के लाख समझाने के बाद जब सपाई नहीं माने तो उन्हें गिरफ्तार करके बस में भरकर थाने पर भेज दिया गया, तथा जाम को खत्म कराया।
इस दौरान पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन ने कहा कि पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है किसानों को कुचलने का घिनौना काम भाजपा के मंत्री पुत्र द्वारा किया गया लेकिन अब उसको छिपाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है चेताया कि अगर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्यवाही व मंत्री की बर्खास्तगी नहीं हुई तो सपा बड़ा आंदोलन करेगी।
इस दौरान रामजी यादव,भीष्म यादव,अनंत मिश्र, चंद्रमा यादव, गुरुजी लाल राजभर,भीष्म यादव, राजकुमार यादव,साधु यादव,अतुलेश यादव,राकेश यादव,सुमन्त,जितेश वर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।
इनसेट-
उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए बाहर के पोस्ट को नहीं बुलाया गया था केवल सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के खेजुरी व पकड़ी थाने की पुलिस को बुला लिया गया।
उन्होंने कहा कि आगे भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी।
0 Comments