Ticker

6/recent/ticker-posts

नगर के इस वार्ड में मूसलाधार बारिश की वजह से भयावह स्थिति



सिकन्दरपुर (बलिया) नगर के वार्ड नंबर 14 (चांदनी चौक) में मूसलाधार बारिश की वजह से भयावह स्थिति बनी हुई है। 2017 से ले कर आज तक पानी निकलने का कोई समाधान नहीं निकला नगर पंचायत प्रशासन के लापरवाही से आज नगर के मोहल्ला चांदनी चौक के लोग नरकीय जिंदगी जीने को मजबूर है।

रिपोर्ट / सनोज कुमार

मोहल्ला चांदनी चौक निवासी नाहिद हुसैन उर्फ ​​नन्हे बार बार नगर पंचायत को अवगत  कराते रहे। मगर सड़क ऊंचा करा कर छोड दिया गया।जिससे थोड़ी से बारिश में यह स्थिति बन जाती है की बच्चे बुजुर्ग को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। वही आए दिन सांपो से सामना करना पड़ रहा है।

नगर पंचायत के वादे और स्वच्छ्ता अभियान आज सिकन्दरपुर में पूरी तरह से फ्लॉप दिख रही है। इस समस्या का आज तक कोई समाधान नहीं निकला। जिससे मोहल्ला और वार्ड वासियो में काफ़ी नाराजगी देखने को मिल रही है। उन्हो ने कहा है अगर कोई समाधान नहीं निकला तो हम सब डीएम साहिबा के यहा जाएंगे और उनसे सारी समस्या से अवगत कराएंगे। 

वही वार्ड के लोग ने जनप्रतिनिधि पर भी गुस्सा जाहीर किया और कहा का आने वाले चुनाव में  वार्ड के हम लोग बताएंगे उन लोगो को चुनाव से पहले आ कर बहुत कुछ कहते हैं और चुनाव के बाद इनका कोई पता नहीं होता है।

Post a Comment

0 Comments