Ticker

6/recent/ticker-posts

रसड़ा विधायक नें अधूरे बंधे के गैप को बनाने के साथ साथ नदी किनारे ठोकर बनाने की विधानसभा में मांग की



बलिया उत्तर प्रदेश।। रसड़ा के विधायक उमाशंकर सिंह ने सोमवार को नियम 51 के तहत टोस एवं तमसा की बाढ़ के कारण किसानों के फसल एवं आवास के हुए नुक़सान के लिए विधानसभा में मांग किया कि किसानों के  हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति   किया जाए। 

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सराय भारती और अतरसुहा मुस्तफाबाद कोप खजुहा वेसवान तिराहीपुर प्रधानपुर फिरोजपुर कोडरा मिर्जापुर लखुवा जवनिया सिलहटा हजौली लोहटा सवरुपुर बैजलपुर संवरा के साथ-साथ अन्य गांव के खेतिहर एवं रिहायशी जमीन में टोस के बाढ का पानी घुस गया है जिससे रिहायशी मकान ध्वस्त हो गया है जिसके कारण सैकड़ों किसानों की सैकड़ों एकड़ खड़ी धान की फसल बर्बाद हो गई है ।

उक्त गांव का 26 और 27 सितंबर को मैं स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें पाया गया कि किसानों का बाढ़ से बहुत नुकसान हुआ है कुछ किसान आवास के बिना खुले आसमान में रहने को मजबूर है तथा कुछ भुखमरी के शिकार होने के कगार पर हैं। उन्होंने सरकार से मांग किया कि जांच कराकर किसानों को क्षतिपूर्ति दिया जाए।

इसी क्रम में उन्होंने ने नियम 301के तहत विधानसभा में मांग किया कि टोस नदी के किनारे रिंग बांध गाजीपुर जनपद को जोड़ते हुए बलिया तक  बना है वह 500 मी बंधा गैप हो गया है।

जिससे बाढ़ का पानी इसी रास्ते होकर गांवों में पहुंच कर फसलों के नुक़सान के साथ साथ गांव के अस्तित्व पर भी खतरा है। 12वर्षो पूर्व नदी में ठोकर बनाया गया था ।वह अनुरंक्षण नहीं होने के कारण  उपयोगिता को  चुका है। उन्होंने मांग किया कि अधूरे बंधे के गैप को बनाने के साथ साथ नदी किनारे ठोकर बनाया जाए।


बलिया डेस्क न्यूज़

Post a Comment

0 Comments