बलिया, उत्तर प्रदेश।।
ड्राप आउट आउट ऑफ स्कूल बच्चों के शिक्षण हेतु प्रशिक्षण
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत विशेष प्रशिक्षण -2021 प्राथमिक विद्यालय जवाहर, नगर क्षेत्र बलिया पर प्रातः 10 बजे प्रारम्भ हुआ | दिनांक 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2021 तक तीन दिवसीय चलने वाले प्रशिक्षण का आरम्भ जिला समन्यवक (प्रशिक्षण ) श्री नुरुल हुदा एवं वरिष्ठ एसआरजी श्री आशुतोष कुमार तोमर जी के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया |
जिला समन्यवक ने सभी प्रतिभागियों को आश्वस्त किया कि जो बच्चे अभी शिक्षा से वंचित हैं या किन्ही कारणों से विद्यालय छोड़ चुके हैं ऐसे पांच वर्ष से अधिक एवं 14 वर्ष की आयु के हैं उनका आयु संगत कक्षा में शत प्रतिशत चिन्हिकरण एवं नामांकन तथा शिक्षण सुनिश्चित किया जाय |
कार्यक्रम में श्री आशुतोष तोमर जी ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया | कार्यशाला में धर्मेंद्र कुमार वर्मा, अकीलुर्रहमान खां, उपेंद्र नारायण सिंह तथा पारुल सोनकर ने विषयवार अपने विचार व्यक्त किये | कार्यक्रम का संचालन राम कृष्ण मौर्य ने किया |
कार्यक्रम में शशिभूषण मिश्र, अजयकांत, मुमताज़, अब्दुल अव्वल, राजेश मिश्र आदि सक्रिय रूप से उपस्थित रहे |
0 Comments