Ticker

6/recent/ticker-posts

प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया की मांगे जल्द हों पूरी नहीं तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ भी धरने में होगा सम्मिलित-/अरुण कुमार सिंह



 बलिया, उत्तर प्रदेश। 

(बलिया डेस्क) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया द्वारा जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय बलिया पर अपनी मांगों के प्रति चलाए जा रहे धरने का उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ पूर्ण रूप से समर्थन करता है।

       अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ बलिया के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी बलिया से मिलकर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ बलिया द्वारा अपनी मांगों के प्रति चलाए जा रहे धरने का समर्थन करने का पत्र जिलाधिकारी बलिया को यह निवेदन करते हुए सौंपेगा  कि जिलाधिकारी महोदया धरने का संज्ञान लें तथा प्राथमिक शिक्षक संघ की मांगों को पूरा करते हुए धरना को जल्द से जल्द समाप्त कराने की कृपा करें नहीं तो उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ भी जनपद के माध्यमिक विद्यालयों को बंद करके माध्यमिक शिक्षकों को भी धरने में सम्मिलित होने का आह्वान करते हुए धरने में सम्मिलित हो जाएगा तथा धरना जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय बलिया की जगह जिलाधिकारी कार्यालय बलिया पर कर दिया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी जिलाधिकारी महोदया की होगी।


Post a Comment

0 Comments