Ticker

6/recent/ticker-posts

खेल मंत्री के गृह जनपद में खिलाड़ियों ने दिया धरना



रिपोर्ट- मु० सरफराज




नाराज खिलाड़ियों ने चक्का जाम कर जमकर की नारेबाजी

खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से जहा खेलो इंडिया  खेलो का नारा देने वाली योगी सरकार में युवा खिलाड़ी हुए नाराज़।

नाराज़ खिलाड़ी सड़क  पर उतरे।

खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी का गृह जनपद है बलिया।


मंत्री जी के घर के सामने ही स्टेडियम है, स्टेडियम  में जल भराव और नालो का पानी जाने से महीनों दिन से स्टेडियम में खेल है बंद ।

 नाराज खिलाड़ियों ने चक्का जाम कर, जमकर की नारेबाजी ।

बाद में नगर मजिस्ट्रेट के आश्वासन के बाद ही माने  प्रदर्शनकारी युवा खिलाड़ी 

खिलाड़ियों ने कहा अगर जल्द  से जल्द पानी निकालने का काम नही शुरु हुआ तो इससे भी बड़ा होगा आंदोलन।

*बाईट*-नाराज युवा खिलाड़ी






Post a Comment

0 Comments