बैरिया बलिया।
तहसील के ग्रामीण क्षेत्र योगेंद्र गिरी के मठिया से लगभग आधा दर्जन से अधिक गांव को जोड़ने वाली मार्ग कई वर्षों से बदहाली के आंसू बहा रहा है। सड़क जर्जर होने के चलते लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। सड़क टूटने, गड्ढा होने के कारण यहां के लोग ई-रिक्शा ,टेंपो मोटरसाइकिल से आए दिन गिरते रहते है । नवरात्रि, दशहरा, दीपावली, छठ पूजा जैसे त्योहारों पर बाहर से गांव आने वाले लोग का मुसीबत बन गया है। आए दिन ई- रिक्शा पलटने से हाथ पैर टूटना आम बात होगी है। लेकिन शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधि मुकदर्शक बने हुए हैं।
जगह-जगह सड़क गड्ढों में तब्दील होने के चलते वाहनों की गति पर विराम लग रहा है। सेवक टोला स्थानीय निवासी संतोष कुमार सिंह, नीरज सिंह, बुधन सिंह, कालीचरण सिंह, प्रदीप सिंह, जनार्दन सिहं, नवीन सिहं, सवजीत सिंह का कहना है कि सड़क लगभग 15 वर्षों से इस सड़क पर कोई कार्य नहीं कराया गया है केवल कागज में ही कार्य दिखा कर जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी कर्मचारी तक सड़क का पैसा हजम कर रहे है।
सड़क जर्जर होने से बारिश में जलभराव हो जाता है। मार्ग की स्थिति चलने लायक नहीं रहती। वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह मार्ग योगेंद्र गिर के मठिया, प्रीतम छपरा, सेवक टोला, धतुरी टोला रामनगर, बलिया सांसद दोकटी गांव होकर आरा बिहार निकल जाता है। इसलिए वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। खस्ताहाल सड़क के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
0 Comments