कैडर कैम्प के माध्यम से कसे कार्यकर्ताओ के पेंच
-बसपा की बैठक में दिए गए बूथ से यूथ तक का मंत्र
सिकन्दरपुर,बलिया।। (इमरान खान) स्थानीय तहसील क्षेत्र के स्वामीनाथ महाविद्यालय खड्सरा पर बसपा का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि हरिश्चन्द्र गौतम ने पार्टी कार्यकर्ताओ को पार्टी की नीतियों को आम जनता तक पहुंचने के साथ ही बसपा सरकार में प्रदेश में स्थापित कानून के बारे में विस्त्रित रूप से बताने का निर्देश दिया ।
कहा कि पार्टी किसी एक ब्यक्ति नहीं बल्कि मजबूत संगठन के बल पर ही चलता है । और संगठन तब मजबूत होगा जब उसके साथ यूथ जुड़ेगा । उन्होंने कार्यकर्ताओ से आने वाले दिनों के बारे में कंधे पर पार्टी की पूरी जम्मेदारी के साथ निर्वहन करने का निर्देश दिया ।
कहा जब तक हम मजबूत नही होंगे पार्टी मजबूत नही होगी।बैठक में सभी सेक्टर से लेकर बूथ गठन की गहन समीक्षा किया गया। कैडर कैप के माध्यम से सभी पदाधिकारियो को कैडर पढ़ाया गया ।
इस दौरान मुख्य रूप से संजीव कुमार वर्मा ,शैलेन्द्र महाराज, जर्नादन राजभर, शनि कुमार , ने रणजीत कुमार भारती , ओमकाश भारती, हीरालाल कौशल , औसाफ आलम उर्फ चाँद , आलोक तिवारी, महफूल आलम, ओमनारायण राम राकेश गौतम, सुनील गौतम, अनिल कुमार, अंगद कुमार भारती, राजकुमार, अमरेन्द्र गौतम, श्रीकृष्ण राम सुधीर कुमार ,श्रीनिवास राम अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारती संचालन संजीव वर्मा ने किया।
0 Comments