Ticker

6/recent/ticker-posts

कासिम बाजार मे मेंस वियर का हुआ शुभ आरंभ

 



रिपोर्ट- मु० सरफराज

पिता ने पुत्र को बनाया व्यवसायी

खबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहां आज कासिम बाजार  मे मेंस वियर का शुभ आरंभ हुआ। मेंस वियर का मुख्य अतिथि सरदार जितेंद्र सिंह डब्बू  ने उद्धाटन  किया मौके पर उन्होने कहा कि इस मेंस वियर शो रुम मे  ब्रांडेड वस्त्र उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेगा इससे शहर वासियो को सुविधा होगी।




  प्रोपराइटर मनजीत सिंह एंण्ड कम्पनी के नीचे मेंस वियर वस्त्र की दुकान स्थिति है।

श्री प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा की इस दुकान मे हर डिजाइन का वस्त्र उचित दरों पर मिलेगा ।

 उक्त अवसर पर संजय कुमार मिश्र, हिमांशु मिश्रा,आयुष मिश्र,श्रेया मिश्रा गुनगुन जो लक्ष्मी के रूप से जाने जाती हैं । श्रेया मिश्रा गुनगुन जब से घर में पैदा हुई तब से लक्ष्मी का आना शुरू हो गया आज उन्हीं का देन है यह कारोबार में तरक्की हो रही है आइए सुनते हैं मुख्य अतिथि सरदार जितेंद्र सिंह डब्बू जी की जुबानी एवं श्री प्रेमचंद्र मिश्र जी की जुबानी क्या कह रहे हैं।



Post a Comment

0 Comments