Ticker

6/recent/ticker-posts

हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री पुष्कर राय " मोनू " के नेतृत्व में मनाया गया अमर बलिदानी स्वर्गीय कमलेश तिवारी का बलिदान दिवस





सिकन्दरपुर, बलिया।। (रिपोर्ट/सनोज कुमार)18 अक्टूबर को बलिदान दिवस के रूप मनाया गया स्व कमलेश तिवारी जी की पुणयतिथि अदिति मैरिज हॉल सिकंदरपुर में ।।

आज समस्त हिन्दू समाज ने भीगी पलको के साथ अमर बलिदानी स्व श्री कमलेश तिवारी जी का भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित सभा सिकंदरपुर नगरा मोड़ अदिति मैरिज हॉल में आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख वक्ता प्रकांड विद्वान वेदांती डॉ विद्या सागर उपाध्याय जी रहे ,आयोजन कर्ता हिन्दू समाज पार्टी राष्ट्रीय संगठन मंत्री पुष्कर राय मोनू जी रहें ,, इस सभा में स्व श्री कमलेश तिवारी जी के हत्या करने वाले व्यक्तियों मौलाना तथा उस समाज के व्यक्तियों का सामूहिक परित्याग करने का समस्त हिन्दू समाज आह्वाहन किया गया तथा हिन्दू समाज जाती प्रथा का प्रतिकार कर एक मत एक भाव सिर्फ सनातनी है बन कर रहने जीने तथा हर कार्य करने की बात पर पुरजोर तरीके से बात रखी गई , साथ ही साथ आज के दिन को काला दिवस की उपाधि दिया गया पुष्कर राय द्वारा ,,

आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ,,पुष्कर राय मोनू,आशीष मिश्रा ,राजेश राय,रितेश वर्मा,गोविंद पांडेय,गोल्डन कुमार,विशाल पांडेय,भागवत दुबे,विनोद पांडेय,धनंजय पांडेय,गोलू पांडेय,बड़े लाल यादव,प्रवीण यादव,राहुल पटेल,नित्यानंद पांडेय,राहुल गुप्ता,जयशंकर तिवारी,ज्ञान प्रकाश,अनूप कुमार ,प्रेमप्रकाश राय, प्रदीप श्रीवास्तव आदि सैकड़ों हिन्दू उपस्थित रहे ।।

Post a Comment

0 Comments