Ticker

6/recent/ticker-posts

अपने विवादित ब्यान से एक बार फिर विधायक सुरेंद्र सिंह चर्चा में



बलिया,उत्तर प्रदेश:: 

बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह हमेशा से अपने बयानों के चलते चर्चाओं में रहते हैं। एक बार फिर विधायक जी नें कुछ ऐसा बयान दिया है जो मीडिया की हेडलाइन बन गया है।

 उन्होंने बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री पर अमयार्दित टिप्पणी की है, जिससे राजनैतिक माहौल गर्मा गया है।

लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनकी जन्मस्थली जेपी नगर में आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में पहुंचे विधायक सुरेंद्र सिंह अपने शब्दों पर काबू नहीं रख पाए और कुछ ऐसा विवादित बयान दिया जिससे वह राजनैतिक दलों के निशाने पर आ गए हैं।

 बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने संबोधन के दौरान मायावती पर अभद्र टिप्पणी की। जिसका वीडियो सामने आने के बाद बसपा नेता आक्रोशित हो गए।

आनन-फानन में मंगलवार की रात करीब 11 बजे BSP के जोनल कोआर्डिनेटर डा. मदन राम के नेतृत्व में बसपाई नगर कोतवाली पहुंचे। वहां विधायक पर मुकदमा व कार्रवाई के लिए कोतवाल बाल मुकुंद मिश्रा को तहरीर दी। बसपा नेताओं ने चेतवानी दी है कि यदि BJP विधायक पर कार्रवाई नहीं की गयी तो बसपा आंदोलन करेगी। 

जोनल कोआर्डिनेटर डा. मदन राम ने कहा कि उल-जुलूल बयानों के जरिए सत्ता हासिल करने की फिराक में जुटी भाजपा और उसके नेताओं की मंशा को हम कामयाब नहीं होने देंगे।

चाल, चरित्र, चेहरा व नारी सम्मान की बात करने वाली भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को ऐसे विधायकों व नेताओं को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए।

 वहीं पूरे मामले में विधायक ने एक निजी चैनल को बयान देते हुए फिर अपने बयान को दोहराया कि हमने यही बोला है कि दलित हितों की बात करने वाली मायावती वैभव की दुनिया में नाचती हैं।

 उनका दलितों से कोई लेना-देना नहीं है।

रिपोर्ट/मोहम्मद सरफराज

Post a Comment

0 Comments