Ticker

6/recent/ticker-posts

अब लग्जरी बस से बेल्थरा रोड से दिल्ली की यात्रा का लुफ्त उठा सकेंगे यात्री



बेल्थरा रोड (बलिया) 

अब लग्जरी बस से बेल्थरा रोड से दिल्ली की यात्रा का लुफ्त यात्री उठा सकेंगे।उमा शंकर यादव के अध्यक्षता में सोमवार के दिन  आदर्श नगर पंचायत के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्त व जिला पंचायत सदस्य जनार्दन यादव ने उक्त बस को हरी झंडी दिखाकर बेल्थरारोड बस स्टैंड के पास से रवाना किया। एसी बस के संचालन से क्षेत्रीय लोगों में खुशी की लहर है।

लग्जरी बस से दिल्ली तक की यात्रा के लिए बेल्थरारोड वासियों को 65 किमी दूर की यात्रा कर जिला मुख्यालय तक जाने के लिए मजबूर होना पड़ता था। लोगों की इस दुश्वारियों को देखते हुए सोमवार को अपराह्न 2 बजे से एक लग्जरी बस का बेल्थरा रोड से संचालन प्रारम्भ हुआ। बस 2 बजे बेल्थरारोड से चल कर आज़मगढ़, फैजाबाद, लखनऊ, आगरा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।


बलिया24न्यूज़ डेस्क

Post a Comment

0 Comments