Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक के सम्मान में दिए गए स्मृति चिन्ह को कमेटी ने लिया वापस




बेल्थरा रोड (बलिया)। भाजपा विधायक धनन्जय कन्नौजिया को दिया गया सम्मान वापस ले लिया गया। तहसील क्षेत्र के पूरा गांव में आयोजित एक राम कथा कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक धनन्जय कन्नौजिया को दिया गया स्मृति चिन्ह वापस ले लिया गया। धनन्जय कन्नौजिया ने राम कथा कार्यक्रम में 11 हजार रुपए की सहयोग राशि देने का ऐलान किया था। लेकिन जब पैसा देने की बारी आई तो विधायक धन्नजय कनौजिया ने सिर्फ 1 हजार रुपए ही दिए। वही 11 हजार का वादा कर एक हजार रुपया थमाने पर कार्यक्रम के आयोजक नाराज हो गए। आयोजकों ने विधायक धनन्जय कन्नौजिया को उनका 1 हजार रुपया लौटा दिया। इस बात को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चा होने लगी साथ ही साथ वही कार्यक्रम में दिया गया स्मृति चिन्ह भी वापस ले लिया। आयोजकों ने इस बात की घोषणा बाकायदे मंच पर चढ़ कर दिया।


आयोजकों द्वारा मंच से दी गई इस जानकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर लगी जंगल में आग की तरह फैल वायरल होने लगी है। मजे की बात यह है कि राम कथा कार्यक्रम का आयोजक खुद भारतीय जनता पार्टी का ही एक बूथ अध्यक्ष है। के द्वारा कराया जा रहा था बेल्थरा रोड के पूरा और पतोई गांव द्वारा हर साल नवरात्र के समय राम कथा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। गांव के ही एक दुर्गा मंदिर पर इस साल भी यह।


आयोजन किया गया था। राम कथा कार्यक्रम में बेल्थरा रोड से भाजपा विधायक धनन्जय कन्नौजिया को बतौर अतिथि बुलाया गया था। कार्यक्रम स्थल पर मंच से धनन्जय कन्नौजिया ने 11 हजार की सहयोग राशि देने की घोषणा की। लेकिन कुछ ही समय में ही पलट गए। इस पूरे मामले पर आयोजन समीति के अध्यक्ष विनय गुप्ता ने बताया कि विधायक धन्नजय कनौजिया ने चुनाव जीतने के बाद इस मंदिर पर आकर विवाह घर, सोलर लाइट और हैंडपंप देने की बात कह गए थे। लेकिन आज तक उन्हें अपनी बात याद नहीं आई। सिर्फ आश्वासन ही देते रहे हैं। विधायक धनन्जय कन्नौजिया को लेकर क्षेत्र की लोगों में तरह तरह की चर्चा हो रही है। कि धर्म के साथ कर रहे हैं मजाक भाजपा विधायक धन्नजय कनौजिया

Post a Comment

0 Comments