सिकन्दरपुर, बलिया। क्षेत्र के बालुपुर निवासी दिलीप कुमार श्रीवास्तव में एसडीएम सिकन्दरपुर प्रशांत नायक को प्रार्थना पत्र देकर वर्तमान ग्राम प्रधान पर मानसिक रूप से उत्पीड़ित करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि बिजली विभाग के ठेकेदार से मिलकर हमारे घर के पीछे जानबूझ कर दूसरा विद्युत पोल गाड़ दिया गया है।
जबकि दरवाजे के सामने पहले से ही एक विद्युत पोल मौजूद है। जहां से मेरा विद्युत कनेक्शन भी है। पर इधर मिलीभगत कर पहले खम्भे से कनेक्शन कटवा दिया गया है जबकि मैं रेगुलर बिजली बिल का भुगतान भी करता हूँ।
इस कृत्य से जहां हमें कनेक्शन में काफी दिक्कत हो रही है वहीं दुर्घटना की भी आशंका है। आरोप लगाया कि
इसका विरोध करने पर फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी भी दी जा रही है। पीड़ित ने एसडीएम से न्याय की गुहार लगाई है।
डेस्क न्यूज़
0 Comments