Ticker

6/recent/ticker-posts

पुलिस अधीक्षक ने किया इस थाने का औचक निरीक्षण



रिपोर्ट- मु० सरफराज

बलिया, उत्तर प्रदेश।।

श्रीमान्  पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय द्वारा किया गया थाना सहतवार का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

रवबर उत्तर प्रदेश जनपद बलिया से है जहा आज दिनांक 20.10.2021 को *श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राज करन नय्यर*  द्वारा थाना सहतवार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना भवन, परिसर में बने बैरकों का औचक निरीक्षण किया गया । 

इसके साथ ही थाना मालखाना व थाना कार्यालय के महत्वपूर्ण रजिस्टरों (अपराध रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद, एच.एस, महिला उत्पीड़न ) आदि की गहनता से अवलोकन  कर संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । 

सभी अधि0/कर्म0गण को थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा कार्यालय के सभी रजिस्टरों के सुसंज्जित ढंग से रख-रखाव करने तथा कम्प्यूटर संबन्धी उपकरणों के साथ-साथ, शस्त्रागार में रखे शस्त्रो की अच्छी तरह से देख रेख हेतु निर्देशित किया गया ।

Post a Comment

0 Comments