Ticker

6/recent/ticker-posts

फ़िल्म अभिनेत्री,कवित्री एवं समाजवादी पार्टी की इस नेत्री का जनपद में आगमन 20 को



बलिया,उत्तर प्रदेश।। 

प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री,कवित्री एवं समाजवादी पार्टी की नेता श्रीमती काजल निषाद जी का आगमन 20 अक्तूवर को मैरिटार चौराहा विधानसभा क्षेत्र बांसडीह बलिया पर 11 बजे दिन में होने जा रहा है।जहाँ वह निषाद चेतना रैली को सम्बोधित करेंगी। कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष नेताप्रतिपक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री रामगोविन्द चौधरी जीहोंगे।रैली के साथ प्रदेश के अनेक वरिष्ठ सपा नेता भी पधार रहे है।

      उक्त जानकारी सपा प्रवक्ता सुशील पाण्डेय"कान्हजी" ने देते हुए बताया कि रमेश चन्द्र साहनी जी (पूर्व मंत्री दर्जा प्राप्त) तूफानी निषाद अनिकेत साहनी जी(प्रदेश सचिव मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड)भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगें।नेता गण उसी दिन गोरखपुर से सड़क मार्ग से चल कर तुर्तीपार सिकन्दरपुर होते हुए  मैरिटार चौराहा कार्यक्रम स्थल पहुँचेंगे।


बलिया24न्यूज़,डेस्क

Post a Comment

0 Comments