Ticker

6/recent/ticker-posts

दैनिक अखबार के पत्रकार के बाइक को मैजिक चालक नें मारी टक्कर, मामला थाने जाने के बाद SHO साहब मैजिक चालक पर हुए मेहरबान



सिकन्दरपुर,बलियादैनिक भास्कर के तहसील संवाददाता को मैजिक ने टक्कर मारी सिकन्दरपुर SHO ने अपने ही निर्णय से मैजिक वाले को छोड़ा। 

शुक्रवार की शाम को सिकन्दरपुर चौराहे पर दैनिक भास्कर के संवाददाता अरविंद पांडे की पैशन प्लस गाड़ी को बलिया की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहे एक मैजिक वाले ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मोटर साइकिल का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में किसी तरह बाइक को उठाया। 

वहीं पुलिस बूथ पर मौजूद सिपाही ने मैजिक को अपने कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया। 

थाने पहुंचने के बाद मैजिक पर सवार लोग मैजिक के ड्राइवर और अरविंद पांडे पत्रकार अपनी बात एसएचओ सुभाष चंद्र यादव को बताएं जिससे एसएचओ सिकन्दरपुर नें उल्टा ही पत्रकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गलती आपकी है क्योंकि आप साइड में बाइक लेकर थे।

वहीं SHO सिकन्दरपुर नें कहा कि इसमें महिलाएं सवार है कब तक उनको रखेंगे। 

जब पत्रकार ने कहा कि सवारी को भेज दीजिए और मैजिक चालक का लाइसेंस और गाड़ी का कागज चेक करिए तो एसएचओ नें  पत्रकार को समझाते हुए यह कहा कि यह कौन सा मामला है।कि आप बात का बतंगड़ बना रहे हैं ऐसा कह कर मैजिक वाले को घर जाने के लिए छोड़ दिया। 

वहीं इस मामले पर पत्रकार अरविंद पाण्डेय ने कहा है कि अभी दो-चार दिन ही हुआ है एसएचओ साहब को सिकन्दरपुर थाने पर तैनात हुए और पत्रकारों के प्रति इनका व्यवहार कहीं न कहीं सवालिया निशान उठा रहा है उनके कार्य प्रणाली पर। एक पत्रकार के साथ ऐसा व्यवहार हुआ है तो आम जनता क्या भरोसा करेगी इन पर।



Post a Comment

0 Comments