Ticker

6/recent/ticker-posts

साइकिल को बचाने में बाइक के पलटने से बाइक सवार घायल




 सिकन्दरपुर, बलिया।  साइकिल  सवार को बचाने में बाइक के पलट जाने से सवार गंभीर रुप से घायल हो गया जिसकी गम्भीरवस्था को देखते हुए डॉक्टर ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

 रिपोर्ट-सार्थक राय 

सोमवार की शाम को गड़वार थाना क्षेत्र के धनौती गांव निवासी उपेंद्र कुमार कनौजिया 39 पुत्र लालचंद कन्नौजिया, आजमगढ़ से वापस अपने घर आ रहे थे वह जैसे सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के नवा नगर चट्टी के समीप पहुंचे कि अचानक उनके भाई के सामने साइकिल सवार आ गया जिस को बचाने में उपेंद्र कनोजिया के भाई का संतुलन बिगड़ गया है। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गए।

घटना के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने उन्हें घायलवस्था में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने, हालत खराब होता देख सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया

 परंतु बेहतर इलाज के लिए परिजन उन्हें निजी साधन से मऊ लेकर चले गए।

Post a Comment

0 Comments